कोंढवा, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
के.जे. इरस्टीट्यूट पुणे के ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक की प्रा. प्रतीक्षा सणस का महिला सरपंच पद पर निर्विरोध चयन किया गया है। निर्वाचित होने पर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर यहां कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव, संकुल संचालक श्री समीर कल्ला, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे व सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संकुल संचालक समीर कल्ला ने कहा कि पद के साथ, अपने अधिकारों का उपयोग करके गांव के विकास में योगदान दें।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरपंच का पद जिम्मेदारी का पद है और इसके लिए कर्तव्य सतर्कता, ईमानदारी, ठोस निर्णय लेने की क्षमता और महिलाओं के लिए काम करने का अवसर मिलता है और ये सभी गुण नवनिर्वाचित सरपंच प्रतीक्षा सणस में हैं, वे इस जिम्मेदारी को मजबूती से निभाएंगी।

नवनिर्वाचित महिला सरपंच प्रा. प्रतीक्षा सणस ने मनोकामना स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे जो अवसर मिला है, उस पर खरी उतरूंगी। समस्त ग्रामवासियों ने जो विश्वास किया है उस पर विश्वास को सार्थक बनाऊंगी। साथ ही विभागाध्यक्ष का दायित्व भी निभाऊंगी।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व सूत्र-संचालन प्रा. सचिन घुगे और आभार प्रदर्शन प्रा. योगिता जाधव ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *