14/07/2025

सीखो, काबिल बनो उन्नत देश की बुनियाद बनो : सुनीता जाधव

Manavtawadi Help

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
‘शिक्षा’ शब्द का अर्थ है सीखना और सिखाना। इस अभियान में हमारा संघटन बखूबी योगदान निभा रहा है। समाज के वंचित जरूरतमंदों तक पहुंचकर शिक्षा का अधिकार उन्हें प्राप्त कराने में भी हम अहम भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा व्यक्ति के समन्वित विकास की प्रक्रिया है। सीखो, काबिल बनो उन्नत देश की बुनियाद बनो। यह संकल्प एवं नारा हमारे संघटन ने लगाया है। यह विचार मानवतावादी समाज सेवा संघटना की आजीवन सदस्या सुनीता अशोक जाधव ने व्यक्त किए।

मानवतावादी समाज सेवा संघटना की ओर से दत्तक ग्रहण अभिभावक योजना के तहत छात्रा कुमारी श्रमिका मोनिका गणेश तेलंगे को वर्ष 2023-24 शिक्षा वर्ष में कक्षा 8 वीं में अभिभावक योजना के तहत गोद लिया गया था। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के सीखने के खर्चों को पूरा करने के लिए सुश्री श्रमिका की माँ को दस हजार रुपये का चेक सुनीता जाधव ने अदा किया। इस अवसर पर यहां मानवतावादी समाज सेवा संघटना के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान, सचिव अशोक जाधव, उपाध्यक्ष प्रकाश रावलकर, बालासाहेब बारवकर, रोहिदास एकाड के साथ संघटना के अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *