ससून हॉस्पिटल के कर्मचारियों की समस्या जल्द हल की जाए : सनी गवते

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
ससून हॉस्पिटल के कर्मचारियों के मकानों की हुई खस्ता हालत व कठिनाइयों के संबंध में ससून हॉस्पिटल के अधिष्ठाता (डीन) से मुलाकात करके कर्मचारियों की दिक्कत, समस्या व कठिनाइयों के संबंध में संक्षिप्त रूप से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया, साथ ही उन्हें निवेदन देकर समस्या हल करने के लिए अनुरोध किया है। यह जानकारी युवासेना पुणे शहर प्रमुख सनी गवते ने दी है।
शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से ससून हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों को रहने के लिए घर नहीं मिला है और वे जिन घरों में रहते हैं वे बेहद जर्जर हो गए हैं। गत गुरुवार को युवा सेना के प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर का निरीक्षण किया और जितनी जल्दी हो सके उनका घर बदल कर दिया जाए, परंतु जहां नए घर का निर्माण चल रहा है, वहां का काम बिल्डर बहुत धीमी गति से काम कर रहा है इसके लिए युवासेना ने डीन से कहा कि अगर उन्होंने बिल्डर को जल्द से जल्द घर बनाकर कर्मचारियों को नहीं दिए गए तो शिवसेना स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर यहां युवासेना शहर प्रमुख सनी गवते, युवासेना उपशहर प्रमुख प्रसाद जठार, युवासेना विधानसभा प्रमुख सागर गायकवाड, शुभम दुगाने, सोनू पाटिल, सौरभ ढेबे, सुमित जाधव, अंकित अहिरे व युवा शिवसैनिक उपस्थित थे।