सारथी संस्था के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ

पुणे, दिसंबर (जिमाका)
छत्रपति शाहू महाराज संधोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था, (सारथी) पुणे की ओर से राज्य में मराठा, कुनबी, कुनबी-मराठा और मराठा-कुनबी समुदायों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ सारथी संस्था के अध्यक्ष अजीत निंबालकर के शुभ हाथों से किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अशोक काकड़े, पूर्व निदेशक मधुकरराव कोकाटे, पूर्व निदेशक नवनाथ पासलकर, नए शुरू हुए इन्क्यूबेशन सेंटरों के पदाधिकारी और अधिकारी तथा सारथी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री निंबालकर ने कहा कि अब तक राज्य भर में 12 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं और इनसे कई सफल उद्यमी तैयार हो रहे हैं।

IMG-20241217-WA0438-300x169 सारथी संस्था के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ

श्री निंबालकर ने कहा कि इस पहल के माध्यम से महाराष्ट्र में मराठा, कुनबी, मराठा-कुनबी और कुनबी-मराठा समूहों के उभरते उद्यमी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास, ज्ञान व वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। लक्षित समूह के विद्यार्थियों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्रियान्वित किये जा रहे महारानी सईबाई सारथी रोजगार एवं स्व-रोजगार पाठ्यक्रम के लिए भी महिलाओं का चयन प्राथमिकता से किया जाए।
श्री काकडे ने प्रास्ताविक में इन्क्यूबेशन गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इन नए उद्यमियों को एक साल तक 25 हजार रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को उनके व्यावसायिक विचारों को साकार करने के लिए इन्क्यूबेशन केंद्र में मार्गदर्शन, कार्यालय स्थान, प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सहायता, सॉफ्टवेयर सुविधा, बैठक के लिए सभागृह और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को अद्वितीय स्टार्टअप विचार प्रस्तुत करने चाहिए।

इस अवसर पर सरसेनापति संताजी घोरपड़े सारथी उद्यमिता विकास पहल के तहत पांच नए इन्क्यूबेशन केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण, सरसेनापति प्रतापराव गुजर सारथी छात्रवृत्ति अनुसंधान निबंध को सारथी संस्था की वेबसाइट पर प्रकाशित करना, प्रतियोगिता प्रशिक्षण, महारानी सईबाई सारथी रोजगार एवं स्वरोजगार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सीओईपी में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया।

इन्क्यूबेशन केंद्रों में एमआईटी, लोनी कालभोर, आयसर, पुणे, बारामती फाउंडेशन, छत्रपति संभाजीनगर और पुणे के एफएमसीआईआईआई इनक्युबेशन केंद्र शामिल हैं।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *