31/07/2025

सप्तगिरी सोसाइटी में किया गया मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन : 108 लोगों ने उठाया लाभ

Eye Camp Ambegaon

सप्तगिरी सोसाइटी में किया गया मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन : 108 लोगों ने उठाया लाभ

आंबेगांव खुर्द, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
सोमवार, 20 जनवरी को सप्तगिरी सोसाइटी, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द, पुणे में पुणे महानगरपालिका के समाज कल्याण विभाग की ओर से मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 108 लोगों ने लाभ उठाया।

नेत्र परीक्षण शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉ. भास्कर हिवले ने बताया कि इस शिविर में नेत्र परीक्षण कर कंप्यूटराज्ड नंबर, लैंस डालकर मैन्युअल नंबर, चश्मे का नंबर निकाला गया और मोतियाबिंद, टेरेजियम (आंखों पर पर्दा आना) की जांच की गई। इस शिविर में इन्फिगो आइकेयर हॉस्पिटल वावधन, पुणे के डॉ. अमरेन्द्र शर्मा ने नेत्र दृष्टि की जांच की, उनके सहयोगी थे भीमराव अंबोरे। इस हास्पिटल की तरफ से शिविरार्थियों को कूपन दिए, जिसके जरिए हास्पिटल में डिस्काउंट पर इलाज कराना संभव होगा।

यह मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर सौ. पल्लवी प्रसाद जगताप, संस्थापक नारी शक्ति सघटना एवं महिला उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस हवेली पुरंदर विधानसभा के अथक प्रयासों और मनपा की समाजसेवा समूह संगठिका सौ. सीमा सोनार के योगदान से संभव हुआ। शिविर में सप्तगिरी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, सचिव विक्रम पाटिल, कोषाध्यक्ष प्रकाश आयवले, ज्येष्ठ नागरिक काकासाहब भोसले, अर्दुन आव्हाड, दिलीप लोहार, कालूराम जगताप ओमदत्त त्यागी सहित सभी सोसाइटीवासियों ने नेत्र परीक्षण करवाया। इसके अलावा सिद्धिविनायक सोसाइटी, सह्याद्रि सोसाइटी, निर्मल सांई सोसाइटी, सप्तश्रृंगी सोसाइटी व वाघजाई नगर के नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *