12/07/2025

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था ने किया छात्रों को सम्मानित

Gadage Baba Students

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था ने किया छात्रों को सम्मानित

मांजरी, (जुलाई हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले होशियार विद्यार्थियों को प्रमुख अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर यहां पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप, समाजसेविका भारती तुपे, महाराष्ट्र परीट (धोबी) सेवा मंडल की प्रदेश उपाध्यक्षा सुवर्णा सवार्डे, अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर, के.पी. पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट के संस्थापक कृपाल पलुसकर, सहकार्य शैक्षणिक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष किरण तुपे, महिला अध्यक्षा सुलभा सालुंके, जनकल्याण युवा मंच के अध्यक्ष पितांबर धिवार, समाजसेवक प्रवीण रणदिवे, सुनील शेवाले, युवराज पाटिल, रमेश तुपे के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजभूषण हरिभाऊ काले और आभार प्रदर्शन मोनिका पवार ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विजय बोराडे, सुनील पवार, अनिकेत काले, संगीता गवली, सोमनाथ काटकर, निरंजन पवार, गोकुल दलवी, उमेश काटकर, उज्ज्वला काले, शुभांगी काले, सायली काटकर, मोनिका पवार, मानसी काले आदि ने अथक परिश्रम किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *