01/08/2025

‘गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला’ भजन द्वारा संत गाडगेबाबा को किया गया अभिवादन

Gadage Baba Abhivadan

‘गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला’ भजन द्वारा संत गाडगेबाबा को किया गया अभिवादन

हड़पसर,मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पत्थर में भगवान न देखकर मनुष्य में भगवान देखनेवाले, स्वच्छता का संदेश देनेवाले, शिक्षा के महत्व पर जोर देनेवाले राष्ट्रसंत गाडगेबाबा की 149वीं जयंती के अवसर पर हड़पसर गांधी चौक में विनम्र अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर यहां हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के डीएसआई श्रीपाद नाईक, पूर्व नगरसेवक मारुति तुपे, विजय देशमुख, कुमार शिंदे, प्रकाश शिंदे, मंगेश राऊत, अर्जुन घोडके, सतीश शिंदे, संतोष शिंदे, अण्णा कडेकर, कृष्णा रोकडे, सतीश गायकवाड, सचिन आल्हाट, विलास शेलार, अनिल वावल, विद्या संतोष होडे, संगीता बोराटे, नंदू ननावरे, महेश ननावरे, सचिन मंडल, अनिल धायगुडे, दिनकर वाघमोडे, संतोष ससाणे, जयप्रकाश जाधव, प्रवीण तुपे, साहेबराव काले, शीतल संजय शिंदे, प्रशांत सुरसे, बाबू काले, ओंकार देशमुख, राहुल आल्हाट, राजू रासगे, मारुती ननवरे, वामन गायकवाड, सूर्यकांत हिंगणे, मोहन बलाई, रंजीत चव्हाण, मोहन चिंचकर, सुलतान बागवान, हिरालाल अग्रवाल, तुकाराम ससाणे, जनार्दन तांदले, महेश भुजबल, सुयोग जाधव, दिनकर सोनवणे, मोहन गद्रे, बिट्टू चव्हाण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन स्व.अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान के महेंद्र बनकर, हड़पसर के ग्रामीणों और परिसर के सभी समान विचारधारावाले संगठनों की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सतीश भिसे और आभार प्रदर्शन प्रा. राजेंद्र ढवले ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed