30/07/2025

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था द्वारा किया गया स्वच्छता दूत और मरीज सेवकों का सम्मान

Sant Gadage Baba

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था द्वारा किया गया स्वच्छता दूत और मरीज सेवकों का सम्मान

मांजरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनका पसंदीदा कार्य स्वच्छता व मरीज सेवा में अहम योगदान देनेवाले महादेवनगर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के स्वच्छता कर्मचारी, मरीज सेवक व डॉक्टर्स को सम्मान चिन्ह और शाल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उक्त पहल का सफलतापूर्वक आयोजन महाराष्ट्र शासन डॉ. बाबासाहब अंबेडकर समाजभूषण पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले द्वारा किया गया।

इस अवसर पर यहां पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस महिला पार्टी की उपाध्यक्षा भारती तुपे, मांजरी गांव के पूर्व सरपंच शिवराज घुले, शिवसेना प्रवक्ता प्रा. विद्या होडे, सहकार्य शैक्षणिक व सामाजिक संस्था की महिला अध्यक्षा सुलभा सालुंखे, पूर्व नगरसेविका संजीवनी जाधव, दिव्यांग चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष दत्ता ननावरे, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश तुपे, एडवोकेट आकाश काले. संजीवनी हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. योगेश नारखेडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संत गाडगेबाबा के विचारों पर अमल करना समय की मांग है। स्वच्छता हमारे जीवन में बेहद जरूरी है, इसलिए सभी को अपने-अपने परिसर को साफ-सुथरा रखने का काम करना चाहिए। यह अपील कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष हरिभाऊ काले ने की।

कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सायली काटकर और आभार प्रदर्शन मोनिका पवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विजय बोराडे, गोकुल दलवी, अनिकेत काले, निरंजन पवार, सुनील पवार आदि ने विशेष परिश्रम किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *