आर.आर. शिंदे जूनियर कॉलेज एवं साधना विद्यालय के छात्रों को दिया गया साइबर सुरक्षा पर मार्गदर्शन
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रयत शिक्षण संस्था के साधना विद्यालय और आर.आर. शिंदे जूनियर कॉलेज में साइबर सुरक्षा के बारे में छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक पहल हाल ही में आयोजित की गई।
क्विक हील फाउंडेशन के तहत अण्णासाहेब मगर कॉलेज की साइबर वॉरियर्स टीम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के बारे में गहन जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें साइबर अपराध से स्वयं को बचाने के बारे में जागरूक करना था।
साइबर वॉरियर्स टीम ने बेहद संवादात्मक और आकर्षक तरीके से प्रस्तुति दी। उन्होंने सोशल मीडिया धोखाधड़ी, पासवर्ड सुरक्षा, ओटीपी धोखाधड़ी, फ़िशिंग, पहचान की चोरी जैसे महत्वपूर्ण साइबर खतरों को सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ समझाया। इससे छात्र इसे अपने दैनिक डिजिटल अनुभव से आसानी से जोड़ पाए।
साइबर वॉरियर्स टीम में समीक्षा गायकवाड़, अंकिता हरपले, तेजस दलवी, अश्लेषा दामगुडे, प्रणव तलेकर, मृणाल दानेज, आदित्य बेल्हेकर, नेहा विश्वासे, अपूर्वा वालके ने इस पहल को सफल बनाया।
इस पहल में विद्यालय के मुख्याध्यापक प्राचार्य दत्तात्रेय जाधव, उपमुख्याध्यापिका योजना निकम, पर्यवेक्षक माधुरी राउत, साधना सुर्वे, अजय धनवड़े, अण्णासाहेब मगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े, उपप्राचार्य डॉ. प्रशांत मुले, डॉ. शुभांगी औटी, डॉ. विलास वाणी, प्रा. अनिल जगताप व मनीषा गाडेकर ने बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।
