रोटरी क्लब हड़पसर के अध्यक्ष पद पर किशोर जांभेकर नियुक्त

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रोटरी क्लब हड़पसर के अध्यक्ष पद हाल ही में किशोर जांभेकर की नियुक्ति की गई है। वर्ष 2024-25 तक वे पद पर बने रहेंगे। साथ ही मानद सचिव संभाजी काकड़े व कोषाध्यक्ष पद पर अभय बेकनालकर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रबंधन निदेशक के पद पर सेवा निदेशक सदस्य पद पर हार्दिक बनकर व चिकित्सा निदेशक पद पर डॉ. अनुराधा जाधव का चयन किया गया है।