मांजरीवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें
अमर घुले की आयुक्त नवल किशोर राम से मांग

मांजरी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे नगर निगम आयुक्त नवल किशोर राम ने प्रभाग क्रमांक 15 के मांजरी बुद्रुक का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने गांव में जलापूर्ति, जल निकासी लाइन, सड़क, स्ट्रीट लाइट, अपशिष्ट प्रबंधन और अतिक्रमण जैसे कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।

शिवसेना पुणे उपजिलाप्रमुख व शासन नियुक्त नगरसेवक अमर घुले ने तब आयुक्त को मांजरी निवासियों को मूलभूत सुविधाएं न होने से जो कष्ट उठाने पड़ रहे हैं, उससे अवगत कराया। साथ ही गांव के विकास के लिए जरूरी कार्यों का मांग का निवेदन भी आयुक्त को दिया तब आयुक्त ने पानी, जलनिकासी, सड़क व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का तुरंत समाधान व लंबित कार्यों के लिए जल्द ही निधि उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा आश्वासन अमर दादा घुले को देकर समस्याएं हल करने हेतु नगर आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल काम करने के निर्देश भी दिए।

शासन नियुक्त नगरसेवक अमर दादा घुले ने कहा, मांजरी से बड़ी मात्रा में टैक्स का भुगतान किया जाता है और मनपा प्रशासन हमें सुविधा प्रदान नहीं कर रहा है! आज भी हमें नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराई नहीं गई है। नगर निगम के द्वारा निधि का उचित प्रावधान न होने के कारण यहाँ की समस्याएँ लंबित हैं। इस क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल समाधान के लिए हमारे गांव में तत्काल निधि उपलब्ध कराई जाना चाहिए और जल्द से जल्द काम शुरू किया जानी चाहिए।

अमर दादा घुले द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आयुक्त नवल किशोर राम ने अधिकारियों को मांजरी गांव की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आनेवाले दिनों में ग्राम प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी और आवश्यक कार्य तुरंत शुरू किए जाएँगे।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *