01/07/2025

रेशमा शेख ‘राज्यस्तरीय भारतज्योति शिक्षणरत्न नारी गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित

Reshma Shaikh Purskar

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जनशक्ति विकास लोकसेवा अकादमी संस्था की प्रेरणा से मुंबई शहर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित ‘राज्यस्तरीय नारी शक्ति सम्मान एवं गुणीजन गौरव’ महासम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शिरूर के जिला प्राथमिक विद्यालय लांडेबस्ती की मुख्याध्यापिका रेशमा महंमदरफिक शेख को ‘राज्यस्तरीय भारतज्योति शिक्षणरत्न नारी गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस समारोह में महाराष्ट्र राज्यस्तर पर विभिन्न क्षेत्रों से पुरस्कार के लिए चयनित 121 मेधावियों को सम्मान का फेटा, मेरिट बैच, महावस्त्र, गौरवपदक, सम्मानचिह्न और सम्मान पत्र के रूप में राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर यहां मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध विचारक ह.भ.प. श्यामसुंदर महाराज सोन्नर, सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुनील सावंत, श्री दिलीपराव पाटिल, जनशक्ति विकास लोकसेवा अकादमी संस्था के संस्थापक एडवोकेट कृष्णाजी जगदाले, गुणीजन परिवार के पदाधिकारी श्री लक्ष्मणराव दाते, श्री जनार्दन कोंडविलकर, श्री नारायण वाणी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वर्ष 1999 में स्थापित मेधावी संस्था जनशक्ति विकास लोकसेवा अकादमी का यह 24वां पुरस्कार समारोह था।

मुख्याध्यापिका रेशमा महंमदरफिक शेख को इससे पहले उन्हें 2019 में महाराष्ट्र सरकार का आदर्श शिक्षिका पुरस्कार, काइट क्राफ्ट प्रोडक्शन का राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार के साथ-साथ अन्य विविध पुरस्कारों से नवाजा गया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *