01/07/2025

राष्ट्र प्रेम

Babu Disoza

गर्व से कहो हम भारतीय हैं,
गंगा, जमनी संस्कृति हमारी है!

भाषा, वंश, जाति, गर अनेक हैं,
मन में बसी फिर भी एकता है!

सब धर्मों का अनूठा संगम है,
विश्व में भारत एक मिसाल है!

हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई एक हैैं,
रगों में बहता तो खून एक है!

तिरंगा ही हमारा अभिमान है,
भारतवासी होना तो सम्मान है!

-बाबू फिलीप डिसोजा कुमठेकर
यमुनानगर, निगडी, पुणे-411044
मोबा. 9890567468

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *