14/07/2025

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा अनाथालय में आयोजित किया गया ‘रंगबंध उत्सव’

Smita Foundation

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
धुलिवंदन उत्सव के अवसर पर आयोजित ‘रंगबंध उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन स्मितसेवा फाउंडेशन की संस्थापिका व अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड़ की ओर से किया गया था। इस अवसर पर अनाथालय की बालिकाओं के साथ रंग खेलकर उत्सव मनाया और साथ ही उन्हें भोजन एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की।

रंगबंध उत्सव में ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल की मुख्याध्यापिका स्मिता वाघ, पल्लवी केदारी, संजना कोद्रे, मणिकर्णिका ग्रुप की मनीषा राऊत, मेनका उमडेकर, श्रीदेवी काणिकर, संगीता पाटिल, अलका शिंदे, सुनीता पाटिल, विमल वागलगावे, अंजली शहा, उर्मिला प्रभुणे, छाया दांगट, उषा ठाकरे, वैशाली पाटिल, आरती कांबले, निकिता निंगाले, मीना पिंटो, ग्रेटा इरेक स्वामी, भावना कांबले, गायत्री बेडगांवकर, लता सोनवणे, सोनाली ओव्हाल, मंगल नवसुपे, सोनल जैन, प्रेरणा बचूटे, शालू भाटिया, रसिका गलांडे, सुनीता गोले, शीला भास्करकट्टी, मेघना ननावरे, वैष्णवी पवार, गोंविंद कांगणे, संतोष भाटिया, आनंद जंगम, उत्तम बांदल, काशिनाथ भुजबळ, सचिन इचके, सोमनाथ सालुंके व अन्य उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *