पुणे मंडल ने 2023-2024 के लिए बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कीं
पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वर्ष 2023-2024 के लगभग सभी लक्ष्यों को पूरा कर लिया है।
• वर्ष 2023-24 के लिए कुल राजस्व प्राप्ति 1797.49 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.8%अधिक तथा लक्ष्य से 5.2% अधिक है।
• यात्री राजस्व 1210.82 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 18.1% अधिक तथा लक्ष्य से 8.1% अधिक है।
• माल ढुलाई से राजस्व 447.47 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 11% अधिक तथा लक्ष्य से 0.6% अधिक है।
• विविध राजस्व प्राप्ति 20.42 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.4% अधिक एवं लक्ष्य से 2.1% अधिक है।
• टिकट चेकिंग राजस्व 27.84 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष से 12.9% अधिक तथा लक्ष्य से 23.7% ज्यादा है।
• पार्सल राजस्व 29.56 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.9% अधिक है।
• अन्य कोचिंग राजस्व 118.78 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.3% अधिक है।
• मूल यात्री यातायात 55.78 मिलियन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18.4%अधिक एवं लक्ष्य से 5.2% अधिक है।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेशकुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे के नेतृत्व के सक्रिय प्रयासों की अहम भूमिका यह उपलब्धियां हासिल करने में रही है।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment