पुणे मंडल पर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई

पुणे मंडल पर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई

पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

मध्य रेल के पुणे मंडल पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में घोरपडी इंटिग्रेटेड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में हिंदी के महान साहित्यकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनायी गई।

IMG-20240404-WA0250-287x300 पुणे मंडल पर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई

जयंती समारोह में सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री प्रतिक तितरे, संपर्क अधिकारी (राजभाषा) एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री जे. एस. मीणा, जनसंपर्क अधिकारी श्री रामपाल बड़पग्गा, तथा अन्‍य कर्मचारीगण बडी संख्‍या में उपस्थित थें। अधिकारियों और कर्मचारियों ने माखनलाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। पुराने रेलवे कोच को बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रशिक्षण केंद्र में परिवर्तित किए गए “द्रोणाचार्य” रेलवे कोच में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में श्री जे. एस. मीणा ने हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का उपयोग करने और अपने दैनिक सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग करने हेतु उपस्थित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी के जीवन और राजभाषा विषय पर एक प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया।

IMG-20240404-WA0249-291x300 पुणे मंडल पर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई

समारोह का सूत्र संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री प्रदीप भोसले तथा धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकाध्यक्ष एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री निलेश जाधव ने किया।

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love
Previous post

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का ओडिशा के तट से स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

Next post

सीबीडीटी ने सामान्यत: प्रयुक्‍त आईटीआर दाखिल करने की कार्यात्‍मकता 1 अप्रैल, 2024 को चालू की

Post Comment