11/07/2025

पुणे मंडल रेलवे सुरक्षा बल की महिला हेड कांस्टेबल माधुरी शहाजी शेलार ने बचाई वृद्ध महिला की जान

Madhuri Shelar

पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल मध्य रेल के मांजरी रेल स्टेशन पर हमेशा की तरह रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मचारी हेड कांस्टेबल माधुरी शहाजी शेलार जो वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, पुणे में कार्यरत हैं, रोजाना की तरह ड्यूटी हेतु 14 अगस्त 2024 को मांजरी रेलवे स्टेशन से पुणे स्टेशन के लिए गाड़ी क्र 01526 बारामती डेमो ट्रेन में चढ़ीं, ट्रेन में चढ़ते उन्होंने देखा कि एक वृद्ध महिला उम्र तकरीबन 60 वर्ष गाड़ी में उल्टी दिशा से चढ़ने का प्रयास कर रही थी। उसी समय डाउन ट्रैक से एक तेज गति से ट्रेन आ रही थी, वृद्ध महिला उस ट्रेन की चपेट में आने वाली थी, लेकिन उसी समय उसकी मदद के लिए आरपीएफ कर्मचारी माधुरी शहाजी शेलार दूत बनकर आईं और उस वृद्धा को अपने प्रसंगवधान तथा सूझ-बूझ से और तेजी से पटरी से खींचकर डेमो में चढ़ा लिया। यदि माधुरी शेलार ने समय रहते उस महिला को न खींचा होता तो उस महिला का जीवन समाप्त हो जाता था।

आरपीएफ महिला हेड कांस्टेबल द्वारा अपनी सूझ-बूझ, ड्यूटी एवं मानवता का उदाहरण देते हुए अपना कर्तव्य दक्षता दर्शाते हुए उस वृद्ध महिला को जीवन दान दिया है, साथ ही रेलवे तथा रेलवे सुरक्षा बल विभाग का नाम रोशन किया है।
उस वृद्ध महिला ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला हेड कांस्टेबल और पुणे मंडल का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *