01/07/2025

वाठार और पलसी के बीच स्थित  रेलवे गेट क्रमांक 47 मरम्मत कार्य के कारण सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा

Railway Gate1
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल के पुणे – सातारा  रेलमार्ग पर रेलवे किमी 122/8-9 पर स्थित रेलवे गेट संख्या 47 आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते  दिनांक 03.6.2024, 07.00 बजे से दिनांक 05.6.2024,19.00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
इस अवधि  के दौरान वाठार- पिंपोडे – दहिगांव – देऊर तथा वाठार-  दहिगांव – देऊर एवं वाठार- तलीये-बिचुकले – गुजरवाडी – पलसी  मार्ग सड़क यातायात के लिए विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेंगे।
यात्री कृपया नोट करें।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *