युवाओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार

युवाओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार

मतदाता जनजागृति हेतु आयोजित भित्तिचित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया उद्घाटन

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
अभिनव कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जनजागृति का संदेश देने के लिए बनाई गई भित्ति चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार के शुभ हाथों किया गया। युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह अपील डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने की है।

IMG-20240422-WA0316-300x200 युवाओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार
जिलाधिकारी कार्यालय व भारतीय कला प्रसारिणी पुणे द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम को जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी डॉ. सुहास दिवसे, निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम, उपजिला चुनाव अधिकारी मीनल कलसकर, स्वीप समन्वयक अधिकारी अर्चना तांबे, भारतीय कला प्रसारिणी के पृथ्वीराज पाठक, प्राचार्य राहुल बलवंत उपस्थित थे।
डॉ. पुलकुंडवार ने कहा कि आजादी के बाद देश के नागरिकों को वोट देने का अधिकार मिलने से मतदान दिवस उत्सव मनाने का दिवस है। प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहें इसलिए चुनाव आयोग कोशिश कर रहा है। मतदान के समय दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

IMG-20240422-WA0315-300x200 युवाओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार
नागरिकों को भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान दिवस को छुट्टी के रूप में नहीं बल्कि लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। समाज में बदलाव लाने की शक्ति युवा पीढ़ी में है और नए मतदाताओं को हर चुनाव में वोट देने के अपने पवित्र अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
डॉ. पुलकुंडवार ने कला के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक मतदान के लिए अपील करनेवाले संदेश पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों की सराहना की। यह प्रदर्शनी निश्चित रूप से आगंतुकों के मन में मतदान की भावना पैदा करेगी। यह विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया।
डॉ. दिवसे ने कहा कि कला एक प्रभावी माध्यम है, इसलिए कला के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों तक संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। अत: छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए भित्ति चित्र मतदाता जनजागृति के लिए उपयोगी होंगे। प्रदर्शनी में प्रस्तुत चित्रों से मतदान का संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच जाएगा। अन्य मीडिया का उपयोग करके इस कलाकृति को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा।
जागरूक नागरिक बनने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। यह कहते हुए प्रत्येक पात्र मतदाता को 13 मई को अपने ममतदान करने का अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यह अपील डॉ. दिवसे ने की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।

IMG-20240422-WA0314-200x300 युवाओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार
इस अवसर पर स्वीप समन्वयक अधिकारी अर्चना तांबे ने मतदान जागरूकता के लिए स्वीप के माध्यम से क्रियान्वित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही भारतीय कला प्रसारणी के श्री पाठक ने अपना मनोगत व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। भित्ति चित्र बनानेवाले विद्यार्थियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Post Comment