येरवडा मेट्रो स्टेशन को शुरू किया जाए… अन्यथा आंदोलन : अमित म्हस्के

येरवडा मेट्रो स्टेशन को शुरू किया जाए… अन्यथा आंदोलन : अमित म्हस्के

पुणे,अगस्त ( हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नागरिकों की सेवा में महा मेट्रो प्रशासन ने तत्काल येरवडा मेट्रो स्टेशन शुरू कर देना चाहिए अगर प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी की ओर से नागरिकों के हित में अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ऐसी चेतावनी महा मेट्रो के कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमंत सोनावणे को निवेदन देकर आम आदमी पार्टी युवा आघाडी के पुणे शहराध्यक्ष अमित म्हस्के ने दी है। युवा आघाडी के यहां उमेश शेट्टी के साथ आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अमित म्हस्के ने बताया कि इस स्टेशन का उद्घाटन 6 मार्च को होना था, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण समय-समय पर स्टेशन का काम रुका जिससे येरवडा और आसपास के लाखों नागरिकों का मेट्रो से यात्रा करने का सपना टूट गया।

नागरिकों ने आम आदमी पार्टी के संघटन मंत्री मनोज शेट्टी से मेट्रो स्टेशन शुरू करने की मांग की। इस पर प्रतिसाद देते हुए हमने महामेट्रो के कार्यालय जाकर इस बारे में चर्चा की और स्टेशन शुरू करने के बारे में अनुरोध किया है। साथ ही अगर स्टेशन शुरू नहीं किया गया तो आप की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Spread the love

Post Comment