के.जे. इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

के.जे. इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

कोंढवा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे. इंस्टीट्यूट में ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक व ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इसमें प्रदर्शन, नृत्य नाटिकाएं शामिल थे।
इस समय संस्था के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव ने ध्वजारोहण किया। अपने भाषण में बोलते हुए उन्होंने छात्रों को निर्देशित किया कि अच्छी आदतों और अनुशासन से ही प्रगति होती है। साथ ही छात्रों को केंद्र बिंदु मानकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। अपने देश का भविष्य उज्ज्वल करें और एक अच्छी पीढ़ी का निर्माण करें।

उक्त कार्यक्रम के लिए सभी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ.अभिजीत औटी, डॉ. रूपाली ढमढेरे, डॉ. सुहास खोत, डॉ. निलेश पोरे, डॉ. रुपेश पाटिल, डॉ. संजय चौधरी के साथ सभी प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रो. सोनाली जोशी और आभार प्रदर्शन प्रो. सचिन घुगे ने किया।

Spread the love

Post Comment