महिला सक्षमीकरण के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण वर्ग : स्मितसेवा फाउंडेशन की पहल

महिला सक्षमीकरण के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण वर्ग : स्मितसेवा फाउंडेशन की पहल

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
स्मितसेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड़ द्वारा निःशुल्क ‘सेल्फ मेकअप प्रशिक्षण वर्ग’ एवं ’महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से घरेलू व्यवसाय शुरू करने हेतु मार्गदर्शन वर्ग’ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं को संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।

सेल्फ मेक अप प्रशिक्षण वर्ग उज्ज्वला ववले द्वारा लिया गया, जिसमें अपना खुद का मेकअप कैसे करें, ट्रेडिशनल महाराष्ट्र लुक, सारी ड्रैपिंग, हेयर स्टाइल, प्रोडक्ट नॉलेज, फेशिअल डेमो का प्रात्याक्षिक दिखाया गया। इस कार्यक्रम में परिसर की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यशराज ग्रीन कास्टल के चैयरमन श्री अमोल नागोवडे व रूपाली नागोवडे का बहुमूल्य सहयोग मिला। इस अवसर पर यहां अंजली शहा, अश्विनी वाघ, संगीता हरपले, साक्षी सूर्यवंशी के साथ स्मितसेवा फाउंडेशन के सदस्य व महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment