मृदुभाषी योगेश वाघमारे का दुखद निधन

मृदुभाषी योगेश वाघमारे का दुखद निधन

मृदुभाषी योगेश वाघमारे का दुखद निधन

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मृदु स्वभाव से परिचित हड़पसर निवासी योगेश जयप्रकाश वाघमारे (उम्र 45) का गत गुरुवार को बीमारी के कारण निधन हो गया है। वे अपने पश्चात पत्नी, लड़का, लड़की, मां, पिता व भाई का परिवार रोता-बिलखता परिवार छोड़कर चले गए हैं। वे पट्ठे बापूराव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जयप्रकाश वाघमारे के बेटे और पत्रकार दीपक वाघमारे के छोटे भाई थे। उनकी दशक्रिया विधि शुक्रवार, 30 अगस्त की सुबह 8 बजे अमरधाम श्मशान, मालवाड़ी, हडपसर, पुणे-28 में संपन्न होगी।

Spread the love

Post Comment