श्रीमती कलावती कोतवाल माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

श्रीमती कलावती कोतवाल माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्रीमती कलावती द. कोतवाल माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मी कॉलोनी, हड़पसर में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आई.ए.सी कंपनी के एम.डी. सुनील कोपरकर व पूर्व सैनिक श्री करवाड़े के शुभ हाथों ध्वजारोहण किया। दीप प्रज्ज्वलन सूर्या ग्रुप के अध्यक्ष श्री बालासाहेब भोसले, भेकराई माता शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मधुकर बर्गे और मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव ने किया। यहां संजीवनी जाधव, श्री चंदन क्षीरसागर, श्री दलवी साहेब, श्री ताटे, श्रीमती जाधव मुख्याध्यापिका माध्यमिक विभाग, श्री प्रीतम बर्गे मुख्याध्यापक प्राथमिक विभाग आदि उपस्थित थे।

IMG-20240815-WA0051-300x225 श्रीमती कलावती कोतवाल माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कक्षा 10 वी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमांक प्राप्त करनेवाले छात्र प्रेमराज बालासाहेब गिरि, कीर्ति रमेश सोनावणे व संगीता प्रल्हाद खिंडीकर इन मेधावी छात्रों को सुनीता अशोक जाधव ने उनके ससुर श्री दामोदर जाधव की जन्म शताब्दी के अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री बालासाहेब भोसले ने आश्वासन दिया कि गरीब बच्चों को पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और यदि उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, तो वे मदद करेंगे।

इस स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ रही और आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई तथा उसके पिता की छत्रछाया छिन गयी है। ऐसी छात्रा अनुष्का सुनील बिरादर की संरक्षकता स्वीकार की और कक्षा 12वीं तक की शिक्षा की जिम्मेदारी मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने उठाई है, यह घोषणा संगठन के सचिव श्री अशोक दामोदर जाधव ने की।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्री कुणाल ताजने और आभार प्रदर्शन रिबेका मोहिते ने किया।

Spread the love
Previous post

के.जे. इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Next post

एनसीपी (अजीत पवार) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया प्रस्तावना वाचन अभियान; संविधान के मूल्यों और सिद्धान्तों की रक्षा करने की ली शपथ

Post Comment