मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आदर पूनावाला क्लीन सिटी इनिशिएटिव की पहल से ‘माझी वारी, स्वच्छ वारी- 2024 प्रतियोगिता’ आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शेवालेवाडी के श्री शंभुराजे सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतिष्ठान ने भाग लिया था। पालकी समारोह गांव से मार्गस्थ होने के बाद की गई स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शेवालेवाडी ग्राम स्वच्छता अभियान ग्रुप को आदर पूनावाला क्लीन सिटी की ओर से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान श्री शंभुराजे सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष राहुल शेवाले ने स्वीकार किया। यह सम्मान समारोह अण्णासाहेब मगर कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर यहां संतश्रेष्ठ श्री तुकाराम महाराज देवस्थान देहू के अध्यक्ष ह.भ.प. पुरुषोत्तम महाराज मोरे, अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नितिन घोरपडे, आदर पूनावाला क्लीन सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णन कोमंडूर, मल्हार करवंदे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हमारे प्रतिष्ठान के माध्यम से सभी वारकरियों को मुफ्त दवा और जीवनावश्यक चीजों का वितरण किया जाता है। वारी का स्वागत करने के बाद वारी अगली यात्रा के लिए प्रस्थान करने के बाद वारी काल के दौरान हुए कूड़े-कचरे की तत्काल सफाई का कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। आज आदर पूनावाला क्लीन सिटी ने जो हमारा सम्मान किया है वो हमें भविष्य में बेहतर काम करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन देता रहेगा। यह भावना राहुल शेवाले ने व्यक्त की। यहां प्रतिष्ठान के राम खेडेकर, बालकृष्ण शेवाले, मोहन कामठे, कैलास जयसवाल, राहुल पाटिल उपस्थित थे।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *