चुनाव के विभिन्न चरणों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं : विभागीय आयुक्त डॉ.चंद्रकांत पुलकुंडवार

चुनाव के विभिन्न चरणों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं : विभागीय आयुक्त डॉ.चंद्रकांत पुलकुंडवार

पुणे, मार्च (जिमाका)
राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय से चुनाव के विभिन्न चरणों में सुरक्षा के आवश्यक उपाय करें और चुनाव स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की योजना बनायें। यह निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने दिए।

विभागीय आयुक्त के कार्यालय में टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से आयोजित पुणे विभाग की चुनाव समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। बैठक में पुणे के जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे, सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, पुलिस विशेष महानिरीक्षक सुनील फुलारी, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, महसूल उपायुक्त वर्षा लड्डा-उंटवाल, शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अजय मोरे आदि उपस्थित थे।


डॉ.पुलकुंडवार ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए चुनाव योजना की तैयारी ठीक से की जानी चाहिए और उसमें सूक्ष्म पहलुओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।
अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय समन्वय के लिए भी उचित योजना बनाई जाए। धन और बल का प्रयोग न हो और नागरिक भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इस संबंध में निवारक उपाय किए जाने चाहिए।

युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहें, यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को अपना मतदान केंद्रों का पता लगाने के लिए व्यापक जागरूकता की जानी चाहिए। गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए सुबह-शाम दो-दो घंटे मतदान के लिए भीड़ रहेगी, इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। क्षेत्रीय अधिकारी स्वयं मतदान केन्द्रों का दौरा करें और वहां की समस्याओं का पता लगाएं। यह निर्देश भी विभागीय आयुक्त ने दिए।

इस समय पुणे विभाग के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टेलीविजन प्रणाली के द्वारा अपने जिले की चुनाव तैयारी की जानकारी दी। चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा भी इस समय सूचित किया गया।

Spread the love

Post Comment