के.जे. एजूकेशनल इंस्टीट्यूट का स्नेह सम्मेलन संपन्न

के.जे. एजूकेशनल इंस्टीट्यूट का स्नेह सम्मेलन संपन्न

कोंढवा, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
के.जे. अभियांत्रिकी महाविद्यालय व ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक की ओर से स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया था, इस स्नेह सम्मेलन में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह के पहले दिन सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड निदेशक डॉ. महेश काकड़े ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। साथ ही पुलिस उपनिरीक्षक संदीप दिवाण, डान्स इंडिया डान्स के दीपक हुलसुरे, मुकुंद राऊत, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव, कोषाध्यक्ष विनोद जाधव, संकुल संचालक समीर कल्ला, प्राचार्य डॉ. अभिजीत औटी, प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा, प्राचार्य डॉ.निलेश उके, प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, प्राचार्य डॉ. सुहास खोत, प्राचार्य डॉ. शरद कांदे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

स्टाफ के मनोरंजन हेतु अंताक्षरी का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा चयन प्रक्रिया पूरी करनेवाले चयनित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दूसरे दिन आर्ट गैलरी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों की कला की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा ‘महाराष्ट्राची हास्य जत्रा’ के कलाकार अरुण कदम, वनिता खरात, श्याम राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में यहां पधारे थे। उन्होंने एक छोटे से नाटक में अपनी कला का प्रदर्शन कर बच्चों का मनोरंजन किया।
तीसरे दिन स्नेह सम्मेलन के साथ-साथ तीन दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे गायन, नाटक, पेंटिंग, फैशन शो, नृत्य, मिस्टर और मिसेज केजेईआई से विजेताओं का चयन किया गया। विजेता प्रतियोगियों को संस्था के अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव, प्राचार्य डॉ. विनोद जाधव, प्राचार्य डॉ. शरद कांदे व प्राचार्य सुहास खोत के शुभ हाथों सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रा. डॉ. संतोष पाटिल, प्रा. डॉ. गायत्री पाटिल, प्रा. प्रतीक्षा सणस, प्रा. सुहास बोंबले ने समन्वयक की भूमिका निभाई। साथ ही, कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध लावणी साम्राज्ञी किरण कोरे के नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ और अंत में छात्रों ने डीजे नाइट का भरपूर आनंद लिया।

Spread the love
Previous post

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने महाराष्ट्र में अक्षय ऊर्जा पार्कों के निर्माण के लिए महाजेनको से समझौता किया

Next post

उंड्री स्कूल को वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से मिलीं 50 बेंचें

Post Comment