पवित्र नाम देवालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पवित्र नाम देवालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पुणे,अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार पेठ में स्थित पवित्र नाम देवालय पंच हौद, पुणे में शिव कामगार सेना शिक्षक गैर शिक्षक संघ पुणे जिला प्रमुख अनिल गड़करी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों को मिठाई बांटी गई। यहां अशोक कॅरप, जेम्स गायकवाड, मनीषा गडकरी, मनोज येवलेकर, श्रीमती रोजमेरी साठे, सुनील शिरसाठ, विकास उमापती आदि अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment