परोपकारी पवार दंपत्ति द्वारा जारी सामाजिक एवं जनकल्याणकारी पहल सराहनीय : नाना भानगिरे

परोपकारी पवार दंपत्ति द्वारा जारी सामाजिक एवं जनकल्याणकारी पहल सराहनीय : नाना भानगिरे

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिंदे सरकार द्वारा आरटी की स्थापना से मातंग समुदाय के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। समाज के विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। परोपकारी पवार दंपत्ति द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करके एक सराहनीय कदम उठाया है। उनके द्वारा जारी विधायक एवं सामाजिक पहल सही मायने में प्रशंसनीय है। यह विचार शिवसेना पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे ने व्यक्त किये।

इस वर्ष भी साठे बस्ती में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर शिवसेना महिला आघाड़ी की उपशहर प्रमुख सारिका पवार और युवासेना के पुणे शहर उपशहर प्रमुख काका पवार परोपकारी दंपत्ति द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, तब प्रमुख अतिथि के रूप में नाना भानगिरे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां उद्योगपति संतोष आबा भानगिरे, शिवसेना पुणे शहर उपप्रमुख विकी माने, युवासेना हड़पसर विधानसभा अध्यक्ष योगेश जोशी, युवती सेना शहर अध्यक्षा मोनिका भंडारे, राजश्री माने, स्मिता साबले, आशा यादव, चंचल किराड, राहुल काले, योगेश सूर्यवंशी, प्रीतम बडदे, फारूक पठाण आदि अतिथिगण उपस्थित थे।

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, साठे बस्ती के जरूरतमंद छात्रों को स्कूल सामग्री और रेनकोट का वितरण, भव्य डीजे और रोषणाई, ढोल-नगाड़े, जुलूस और अन्य कार्यक्रम गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए महामंत्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रोहन कसबे, महेश कांबले, प्रतीक कांबले, आकाश कसबे, मंगेश कांबले, राकेश कसबे, शाम गायकवाड, गणेश कानडे, खंडू एडके, बालाजी कसबे, अभिषेक थोरात, अक्षय सावंत, रोशन कसबे के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।

Spread the love

Post Comment