विद्युत कंपनियों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का 29 से 31 मई तक पुणे में आयोजन

विद्युत कंपनियों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का 29 से 31 मई तक पुणे में आयोजन

कबड्डी, कुश्ती और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग लेंगी

पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियामक मंडल की 45 वीं राष्ट्रीय कबड्डी, कुश्ती और टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल में 29 से 31 मई तक किया गया है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश साथ ही अन्य निजी कंपनियों की 14 बिजली कंपनियों की 21 टीमें और लगभग 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुश्ती के लिए 6 टीमें और कबड्डी और टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए 12 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।
विद्युत कंपनियों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार, 29 मई 2024 को सुबह 9.30 बजे राज्य की ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला की मुख्य उपस्थिति में महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र के शुभ हाथों किया जपाएगा। इस अवसर पर यहां राज्य के क्रीड़ा आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, एमएसईबी होल्डिंग कंपनी के स्वतंत्र संचालक श्री विश्वास पाठक प्रमुख अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे। साथ ही महावितरण, महानिर्मिती, महापारेषण कंपनी के संचालक मंडल और अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियामक मंडल के अध्यक्ष श्री जिग्नेश राय, महासचिव श्री नरेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री भारत पाटिल, कोषाध्यक्ष श्री ललित गायकवाड विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार, 31 मई की शाम 5 बजे अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.पी. अनबलगन (महानिर्मिती) व श्री संजीव कुमार (महापारेषण) व स्वतंत्र संचालक श्री विश्वास पाठक की प्रमुख उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्षेत्रीय संचालक श्री अंकुश नाले साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र पवार (महावितरण), उपाध्यक्ष के रूप में मुख्य अभियंता श्री अनिल कोलप (महापारेषण) व अधीक्षक अभियंता श्री संजय भागवत (महानिर्मिती), मुख्य समन्वयक के रूप में मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी श्री संजय ढोके (महावितरण) व पुरुषोत्तम वारजुरकर (महानिर्मिती) और विभिन्न समिति के प्रमुख व सदस्य कार्यरत हैं।
यह जानकारी पुणे महावितरण कंपनी के उपमुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री निशिकांत राऊत द्वारा दी गई है।

Spread the love

Post Comment