रोजा इफ्तार पार्टी के जरिए दिया गया एकता और भाईचारे का संदेश : राजाभाऊ होले

रोजा इफ्तार पार्टी के जरिए दिया गया एकता और भाईचारे का संदेश : राजाभाऊ होले

फुरसुंगी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हिंदू-मुस्लिम धर्म में भाईचारा बढ़े, दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम, सद्भाव और सहयोग से रहें। आज की रोजा इफ्तार पार्टी के जरिए एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। रमज़ान पर्व के तहत रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन तुकाईटेकड़ी पर स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर में किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से विश्व शांति, अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गईं। यह जानकारी लोककल्याण प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष राजाभाऊ होले ने दी।

इस अवसर पर यहां जान मोहम्मद शेख, अजीज सैयद, शकील मुल्ला, गुलाब सैयद, चाँद मुलाणी, सलीम मुलाणी, मुस्तफा शेख, आदिल शेख, आसिफ शेख, राजाराम गायकवाड, संतोष घाडगे, विलास माने, धीरज गायकवाड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुस्लिम भाइयों ने रमजान माह का 24 वां रोजा शाम 6:52 बजे स्वामी समर्थ मंदिर में छोड़ा, उसके बाद मुस्लिम भाइयों ने स्वामी की आरती भी की। कार्यक्रम का आयोजन राजाभाऊ होले और शादाब मुलानी ने किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर व्यवस्थापन समिति के प्रवीण होले, अविनाश गोडसे, भूषण चव्हाण, प्रसाद होले, आनंद पाचांगणे, रुद्र घाडगे और वेदांत पाटिल ने अथक परिश्रम किया।

Spread the love

Post Comment