गंगा विलेज सोसाइटी के सदस्यों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से की मुलाकात

हड़पसर, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रवादी सोसाइटी कनेक्ट नामक एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें लोकसभा चुनाव में सोसाइटी के सामने आनेवाली समस्याओं और समस्याओं के समाधान के बारे में सोसाइटी के दृष्टिकोण से एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतिवेदन राष्ट्रवादी सोसाइटी कनेक्ट की ओर से अजीत दादा पवार को सौंपा गया।
विधानसभा व स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव के लिए राष्ट्रवादी सोसाइटी कनेक्ट शहरी भाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सोसाइटी को राष्ट्रवादी के साथ कनेक्ट करने का मुख्य उद्देश्य रखते हुए नए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रदान किया गया।
यहां राष्ट्रवादी सोसाइटी कनेक्ट प्रदेश अध्यक्ष व गंगा विलेज सोसाइटी के चेयरमैन श्री योगेंद्र गायकवाड, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल पाटिल, राष्ट्रवादी आईटी सेल पुणे शहर अध्यक्ष श्री मोहन मोरे, हड़पसर राकांपा अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, गंगा विलेज सोसाइटी के सचिव श्री दिलावर शेख, कोषाध्यक्ष श्री मधुकर जगताप, संचालक नितेश गद्रे, अंकुश जाधव, संचालिका नीता जमदाडे, रंजना रणपिसे व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।