लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को ‘भारतरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाए : इमरान शेख

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को ‘भारतरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाए : इमरान शेख

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
छत्रपति शिवाजी महाराज की महिमा को रूस तक पहुंचानेवाले लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को केंद्र सरकार द्वारा ‘भारतरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाना चाहिए। यह मांग कांग्रेस कमेटी पुणे शहर संघटक दयावान जनसेवक इमरान शेख ने की है।

भीम लहुजी क्रांति सेना की ओर से हड़पसर में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर व अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, तब प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां शिवसेना (ठाकरे गुट) के चुनाव समन्वयक विजय देशमुख, भीम लहुजी क्रांति सेना के अध्यक्ष टी. नागेश, उपाध्यक्ष विपुल लिंबारे, गुरुनाथ खडके, प्रदीप लरुटे, ओंकार पवार, मुक्तार शेख, बाबू हरणे, बालासाहब साबले, आकाश पोल, अनिल साठे, इरशाद शेख आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर युवाओं ने स्वस्फूर्त होकर रक्तदान किया। साथ ही अण्णाभाऊ साठे को अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में सभी दलों के गणमान्य लोग और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment