छात्रों की शिक्षा पूरी कराने में अहम भूमिका निभा रहा है लोककल्याण प्रतिष्ठान : विकास रासकर

छात्रों की शिक्षा पूरी कराने में अहम भूमिका निभा रहा है लोककल्याण प्रतिष्ठान : विकास रासकर

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
लोककल्याण प्रतिष्ठान की लोककल्याण विद्यार्थी दत्तक योजना जरूरतमंद छात्रों के लिए एक बड़ा आधार बनी है और इस योजना के माध्यम से लोककल्याण प्रतिष्ठान आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का समर्थन करता है। सही मायने में छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी कराने में लोककल्याण प्रतिष्ठान अहम भूमिका निभा रहा है, जो बेहद सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। यह विचार श्रीनाथ म्हस्कोबा शुगर फैक्ट्री के कार्याध्यक्ष विकास रासकर ने व्यक्त किए।

लोककल्याण प्रतिष्ठान की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए लोककल्याण विद्यार्थी दत्तक योजना पहल का आयोजन किया गया था तब विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री, शैक्षणिक शुल्क, गणवेश एवं साइकिल विकास रासकर के शुभ हाथों वितरित किए गए, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां पूर्व प्राचार्य उत्तमराव नेवसे, लोककल्याण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजाभाऊ होले, इंद्रपाल हत्तरसंग, राजाराम गायकवाड, तुकाराम घोडके, चंद्रकांत वाघमारे, अविनाश गोडसे, पांडुरंग शेंडे, प्रवीण होले, राजू कौले, वसंत कुंभार, देवीदास प्रधान, अशोक राजीवडे, प्रसाद होले, आदित्य साबले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हमें संतोष है कि कोरोना जैसे विकट समय में भी लोककल्याण प्रतिष्ठान लगातार कार्य करते हुए लोगों के साथ खड़ा रहा और प्रतिष्ठान की विद्यार्थी दत्तक योजना एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंद गरीब छात्रों की शिक्षा को बाधित नहीं होने दिया। यह विचार लोककल्याण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजाभाऊ होले ने व्यक्त किये।

लोककल्याण विद्यार्थी दत्तक योजना के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पार्थ लोले (कक्षा 11वीं विज्ञान), सिद्धि देडगे (कक्षा 12वीं विज्ञान), अनिकेत भिसे (एस. वाई. बी.कॉम.) के लाभार्थी छात्र थे।

कार्यक्रम का सूत्र-संचालन दिलीप भामे, प्रास्ताविक प्रा. एस.टी.पवार और आभार प्रदर्शन हरिश्चंद्र कुलकर्णी ने किया।

Spread the love
Previous post

छात्रों के स्वास्थ्य के लिये स्वच्छ और सुविधाओं से परिपूर्ण शौचालय होना जरुरी : कविता पाटिल

Next post

प्रभु श्री राम का जो शिल्प नाना भानगिरे ने बनवाया है वो सभी के लिए गर्व की बात : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Post Comment