जोगेश्वर मित्र मंडल की ओर से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जोगेश्वर मित्र मंडल की ओर से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे कैंप में जोगेश्वर मित्र मंडल की ओर से संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कांबले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा कैंप परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर यहां शशीधर पुरम, राजेश पुरम, राहुल देठे, नाना गावडे, आकाश चव्हाण, योगेश होलकर, काशिनाथ नंदी, मोहम्मद अली शेर, मोहम्मद अरमान, राजाभाऊ अंकुश, सुदर्शन कांबले, रोहित भोसले, जितू परदेशी, जीवन पाटिल, राजाभाऊ कांबले आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment