हर घर तिरंगा अभियान में चीन के बने झंडे का उपयोग न करें : भारत फ्लैग फाउंडेशन द्वारा अपील

हर घर तिरंगा अभियान में चीन के बने झंडे का उपयोग न करें : भारत फ्लैग फाउंडेशन द्वारा अपील

पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगे झंडे फहराने का संकल्प लिया जा रहा है और ‘हर घर तिरंगा’ संकल्प के क्रियान्वयन में चीन से बने झंडे का इस्तेमाल कर प्रेम का अपमान न किया जाए। यह अपील भारत फ्लैग फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश मुरुडकर, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भालेराव द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि हमारे भारत देश में आम कारीगर, गरीब परिवार, छोटी-छोटी ़फैक्टरियाँ झंडों का निर्माण करती हैं। महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों में काम करती हैं। चीन से आए हुए झंडे उन पर असर डाल सकते हैं। कई स्थानों पर स्थानीय स्व-सरकारी निकाय, सामाजिक संगठन निःशुल्क झंडे वितरित कर रहे हैं। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वह झंडे चीन से आए हुए न हों।

भारतीय ध्वजा संहिता पर नियम व अन्य जानकारी के पत्रक भारत फ्लैग फाउंडेशन- ‘मुरुडकर झेंडेवाले’ के पास निःशुल्क उपलब्ध हैं। पैदल यात्रियों के झंडे इकट्ठा करने के लिए बक्से भी निःशुल्क मिलेंगे। भारत फ्लैग फाउंडेशन, 795, बुधवार पेठ, इलेक्ट्रिक मार्केट, मुरूडकरवाडा, मोती चौक, पुणे 411002 या संपर्क नंबर 9822013292 से संपर्क करने और विधायक अभियान में शामिल होने की अपील भी की गई है।

सोशल मीडिया स्टेटस पर रखें यह संदेश
चीन से आयातित तिरंगे झंडे को किसी को भी खरीदना या बेचना नहीं चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है। यह संदेश नागरिकों को सोशल मीडिया पर स्टेटस के तौर या डीपी पर लगाना चाहिए। फाउंडेशन ने यह अपील की है।

Spread the love
Previous post

भले ही पुणे में बाढ़ आई हो, लेकिन उपनगरीय सोसाइटियों में पानी नहीं, मनपा जलापूर्ति विभाग का कुप्रबंधन : विजय भाडले

Next post

मराठा युवाओं के लिए व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाए : डॉ. पंकज भिवटे द्वारा मांग

Post Comment