हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रक्षाबंधन के अवसर पर नीता कृष्णा जाधव ने ससाणेनगर में कृष्णा नॉवेल्टी वॉच एंड पर्स का शोरूम शुरू किया, इसका उद्घाटन मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव श्री अशोक दामोदर जाधव ने किया।

इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक योगेश बापू ससाणे, मारुति आबा तुपे, मानवतावादी समाज सेवा संघटना की आजीवन सदस्या सुनीता जाधव, अनुराग जाधव, अंकिता जाधव, संकेत चौधरी, पवन जवालगी, वरद होसूरकर, रितेश झुरंगे, वैभव कुलथे, कल्पना नाकाडे, संगीता शिंदे आदि गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रक्षाबंधन के अवसर पर ससाणेनगर में कृष्णा नॉवेल्टी वॉच एंड पर्स शोरूम की शुरुआत की गई। इस क्षेत्र में इस तरह के शोरूम की शुरुआत यह सोच कर की गई थी कि आम जनता भी अपनी जरूरतमंद चीजें आराम से खरीद सकें। यह जानकारी शोरूम प्रबंधक नीता जाधव ने दी।
उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत अनुज कृष्णा जाधव और आभार प्रदर्शन अनुष्का जाधव ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *