सामाजिक दायित्व बखूबी निभा रहा है दीया फाउंडेशन : इमरान शेख
हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
सहायता के रूप में नहीं बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धता के कर्तव्य के रूप में दीया फाउंडेशन हर साल शीरखुर्मा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता आ है। दीया फाउंडेशन आम जनता को राहत देने के लिए सामाजिक दायित्व की भूमिका बखूबी निभा रहा है। यह भावना कांग्रेस पार्टी के पुणे शहर संघटक तथा दयालु जनसेवक इमरान शेख ने व्यक्त की।
सामाजिक क्षेत्र में परोपकारी भाव से कार्य करनेवाले दीया फाउंडेशन की ओर से इस वर्ष भी ईद के अवसर पर मुफ्त शीरखुर्मा सामग्री वितरण का कार्यक्रम हांडेवाडी रोड स्थित गंगा विलेज में दीया फाउंडेशन जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किया गया था, तब इमरान शेख बोल रहे थे।
पिछले पांच वर्षों से सैयदनगर, चिंतामणीनगर, हांडेवाडी रोड परिसर के 5 हजार परिवारों को हर साल ईद के अवसर पर मुफ्त शीरखुर्मा सामग्री का वितरण किया जाता है। कोरोना काल में हजारों परिवारों को दीया फाउंडेशन ने एक नया जीवन दिया है। साथ ही दीया फाउंडेशन परिवार की ओर से हर माह विधवाओं को मुफ्त राशन, मरीजों को मदद, सरकार की विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ आदि गतिविधियों को कार्यान्वित कर आम जनता को राहत देने में अहम योगदान दे रहा है। यह जानकारी व प्रतिक्रिया उपस्थित महिलाओं ने दी है।
समाज के जरूरतमंद व आम नागरिकों की समस्याओं को हल करके, सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनता की सेवा करने का कार्य दयालु जनसेवक इमरान शेख और जनसेविका अम्मी नसीम शेख ने दीया फाउंडेशन के माध्यम से कर रहे हैं। यह जानकारी युवक कांग्रेस के नेता मतीन शेख ने दी है।
उक्त पहल को सफल बनाने के लिए जनसेवक इमरान शेख और जनसेविका अम्मी नसीम शेख के मार्गदर्शन में दीया फाउंडेशन के मतीन शेख, अक्षय बहिरट, तौफिक शेख, तारीक खान, संदीप झाडे, अलीम बागवान, अयूब अंसारी, खुशनवाज शेख और सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।
Post Comment