हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिक्रापुर में धर्मवीर बलिदान दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्प्रेड हैप्पीनेस फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए गए भव्य रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया है। यह जानकारी स्प्रेड हैप्पीनेस फाउंडेशन के संस्थापक श्री सौम्यरंजन महापात्र ने दी है।

इस अवसर पर यहां श्री आनंद महापात्र, श्री गणेश महंती, श्री सरोज राऊल, श्री देबीप्रसाद महंती, श्री संतोष परहाड, श्री अरविंद लवटे, रमेश नाना थोरात, रेवणजी लांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए इको ग्राम मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *