बार्टी का आईबीपीएस प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र शुरू

बार्टी का आईबीपीएस प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र शुरू

पुणे, मार्च (जिमाका)
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के माध्यम से शुरू किए गए आईबीपीएस प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन नागपुर के सामाजिक न्याय भवन में समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ और महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर यहां सहायक आयुक्त सुकेशनी तेलगोटे, सहायक परियोजना प्रबंधक अनिल वालके, परियोजना अधिकारी सुनीता झाडे, परियोजना समन्वयक खुशाल ढाक, नागेश वाहुरवाघ, सहायक परियोजना अधिकारी सरीता महाजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने कहा कि बार्टी के आईबीपीएस प्रशिक्षण ने छात्रों को अपना कैरियर बनाने का अवसर दिया है। छह माह के इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को अपना ध्यान केंद्रित कर इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। ज्ञान में निवेश करने से सर्वोत्तम ब्याज मिलता है।

महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जो हमें सफलता की ओर ले जाती है। छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करनेवाला यह पहला ऐसा प्रशिक्षण केंद्र है। इसके साथ ही शैक्षणिक सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, इसका सभी विद्यार्थियों ने लाभ उठाने की अपील उन्होंनेे इस अवसर पर की।

प्रास्ताविक करते हुए श्री वालके ने छात्रों को अपेक्षित दिशानिर्देशों से अवगत कराया और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।

Spread the love

Post Comment