राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हड़पसर की ओर से किया गया आक्रोश आंदोलन

मुंढवा, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मुला मुठा नदी पर केशवनगर और खराडी को जोड़नेवाले पुल का काम पिछले 5 से 6 साल से कछुए की चल रहा है, मुख्य सड़क मुंढवा से होने के कारण नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था बेहद प्रभावित होती जा रही है, इसलिए जारी कार्य को तेज गति देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कर यातायात के लिए खोल दिया जाए। इस मांग को लेकर पुणे महानगरपालिका का जाहीर निषेध करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) हड़पसर की ओर से आक्रोश आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर यहां पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संतोष पाखरे, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी हड़पसर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, गणेश ढाकणे, सुनील जायभाय, विजया केंद्रे, सिद्धार्थ पवार, तेजराज फलके, योगेश ढेरे, रमेश कदम, आकाश दुग्गम रोहिणी क्षीरसागर, ओमकांत बोने व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।