31/07/2025

बिजली आपूर्ति बाधित होने से त्रस्त जनता को राहत दिलाने हेतु मनसे का आंदोलन

IMG-20240927-WA0062

बिजली आपूर्ति बाधित होने से त्रस्त जनता को राहत दिलाने हेतु मनसे का आंदोलन

कोंढवा, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हडपसर विधानसभा क्षेत्र के कोंढवा परिसर में पिछले 5-6 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से आम जनता परेशान हो गई थी, त्रस्त जनता को हो रही दिक्कतों को मद्देनज़र रखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मनसे शहर अध्यक्ष साईनाथ बाबर के नेतृत्व में सोमजी चौक, कोंढवा बुद्रुक स्थित महावितरण कार्यालय में आंदोलन किया गया।

इस आंदोलन में उपविभाग अध्यक्ष सतीश शिंदे, शाखाध्यक्ष गणेश बाबर, रोहन गायकवाड, शहर संघटक महेश भोईबार, मनविसे विभाग अध्यक्ष अशोक पवार, सुदाम वांजले, जयराज हिरेमठ, अरबाज पंजाबी, रोनक बाबर, चेतन लोणकर, गोरख इंगले, मयूर बाबर के साथ महाराष्ट्र सैनिक, शिवनेरीनगर व भाग्योदयनगर के नागरिकों ने भाग लिया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *