मुंबई, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पूरे देश में पिछले वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को नायगांव पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस स्मृति स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुंबई उपनगर के सहपालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, बृहन्मुंबई के पुलिस आयुक्त देवेन भारती, विभिन्न देशों के मुंबई स्थित वाणिज्यदूत व प्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। सभी ने पुलिस स्मृति स्तंभ पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संदेश में पिछले एक वर्ष में देशभर में शहीद हुए 191 वीर पुलिसकर्मियों — जिनमें 34 पुलिस अधिकारी और 157 पुलिस जवान शामिल हैं — को उनके अतुलनीय बलिदान के लिए नमन किया।
शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के नामों के वाचन के पश्चात पुलिस बैंड दल द्वारा “सलामी शस्त्र” धुन बजाई गई। गणवेशधारी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को सलामी दी तथा पुलिस दल की ओर से तीन फैरियों की बंदूकी सलामी दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश-विदेश से आए अतिथियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और शहीदों के परिजनों से भी भेंट की।
