पिंपरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
थेरगांव और किवले परिसर में हर रोज ट्रक, हायवा, ट्रैक्टर, डंपर, टेम्पो-407, आर.एम.सी. प्लान्ट की मिक्सर वाहन नदी के किनारे कचरा डालने से नदी प्रदूषण होने की शिकायत पर्यावरण विभाग को प्राप्त हुई। इसके बाद पर्यावरण विभाग ने भौतिक निरीक्षण कर जाल बिछाया और 24 व 25 अप्रैल 2024 को इन सभी वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग के सहशहर अभियंता संजय कुलकर्णी के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता स्वप्निल पाटिल, केमिस्ट पुष्पराज भागवत ने यह कार्रवाई की। इसके लिए पर्यावरण टीम के साथ-साथ एमएसएफ और मेस्को जवानों की टीम की मदद से कार्रवाई की गई।

नगर निगम के पर्यावरण विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई में 4 वाहनों को पकड़कर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नदी तल भरने वालों या नदी प्रदूषण और वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यह जानकारी सहशहर अभियंता संजय कुलकर्णी ने दी है।

संबंधितों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शहर की नदियों या नालों को प्रदूषित करते या बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण फैलाते पाए जाने पर भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम शहर में पर्यावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों को भी इसमें नगर निगम का सहयोग करना चाहिए। यह अपील नगर निगम की ओर से की गयी है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *