समाजसेवक शैलेंद्र बेल्हेकर पैंथररत्न पुरस्कार से सम्मानित

मांजरी, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
युवा समाजसेवक शैलेंद्र बेल्हेकर को पैंथररत्न पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया है। नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से सामाजिक जागरूकता बढ़ानेवाले सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र बेल्हेकर को पद्मश्री नामदेव ढसाल की 74वीं जयंती के अवसर पर दलित पैंथर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री अविनाश महातेकर के शुभ हाथों उन्हें पैंथररत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दलित पैंथर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत नडगम मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।