देशभक्ति का उत्साह और स्वच्छता के संकल्प का अनूठा संगम
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत भव्य बाइक रैली का किया आयोजन
स्वच्छता की शपथ व सामूहिक रूप से पेड़ लगाने का भी लिया संकल्प
पिंपरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ इन नारों से पूरा परिसर गूंज रहा था… हाथों में गर्व से लहराता तिरंगा… सड़कों पर अनुशासित तरीके से आगे बढ़ती एक भव्य बाइक रैली… देशभक्ति के उत्साह, स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और पर्यावरण प्रेम के संदेश का एक मिला-जुला उत्सव आज पिंपरी चिंचवड़ में अनुभव मिला।
‘हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता’ अभियान के उपलक्ष्य में पिंपरी चिंचवड़ मनपा की ओर से आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह और अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल, विजयकुमार खोराटे और तृप्ति सांडभोर के मार्गदर्शन में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे भक्तिशक्ति से शुरू हुई यह रैली देशभक्ति व उत्साह के माहौल में मनपा भवन में पहुँची। इस रैली में नगर निगम के उपायुक्त अण्णा बोदाडे, सचिन पवार, विशेष अधिकारी किरण गायकवाड़, जनसंपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजू साबले, अंकुश जीते, सुधीर वाघमारे, किशोर दरवड़े, शांताराम माने, महेश अधव, श्रीराम गायकवाड़, उप अग्निशमन अधिकारी गौतम इंगावले, यमुनानगर वरिष्ठ नागरिक संघ के गजानन ढमाले, रविंद्र कुकड़े सहित विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों, मनपा के अग्निशमन, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, निर्माण, बिजली व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। भाग लेनेवाले नागरिकों ने ‘मेरी वसुंधरा’ व स्वच्छता की सामूहिक शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त शहर और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वच्छता की सामूहिक शपथ
हम भारत के नागरिक शपथ लेते हैं कि हम इस भारत माता को, इस वसुंधरा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का प्रयास करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वसुंधरा और इस पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुँचे। हम इस देश को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँचे। हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इस देश और इस वसुंधरा को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी शपथ ली। शपथ का वाचन प्रफुल्ल पुराणिक ने किया।
