खरीप ऋतु में ‘साथी पोर्टल’ के माध्यम से बीजों का वितरण एवं विक्रय

पुणे, जून (जिमाका)
खरीफ ऋतु 2025 में सभी प्रकार के बीजों का वितरण एवं विक्रय केन्द्र सरकार द्वारा विकसित ‘साथी पोर्टल’ प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए किसान साथी पोर्टल प्रणाली के माध्यम से ही बीज विक्रेताओं से बीज क्रय करने पर जोर दें। यह अपील पुणे विभागीय कृषि संयुक्त निदेशक कार्यालय की ओर से की गई है।

अन्य राज्यों में उत्पादित तथा महाराष्ट्र में वितरित एवं विक्रय किए जाने वाले बीजों के लिए साथी पोर्टल अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए सभी बीज उत्पादकों एवं विक्रेताओं का साथी पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। साथी प्रणाली से बीज उद्योग में पारदर्शिता, निरंतरता एवं विश्वसनीयता निर्माण होगी। विभागीय कृषि अधिकारी, पुणे श्री दत्तात्रेय गवसाने ने बताया कि आगामी खरीफ ऋतु में सभी बीज उत्पादक, वितरक एवं विक्रेता साथी पोर्टल प्रणाली का उपयोग करके ही किसानों को बीज उपलब्ध कराएं ताकि फर्जी बीज को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इस प्रणाली का उपयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *