पंडित नेहरु भाजीपाला व्यापारी संघ नवरात्रोत्सव की कार्यकारिणी घोषित
अध्यक्ष पद पर प्रवीण टिलेकर और उपाध्यक्ष के रूप में दीपक (बंटीशेठ) हिंगणे का चयन

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पंडित नेहरु भाजीपाला व्यापारी संघ समस्त व्यापारी नवरात्रोत्सव 2025 के अध्यक्ष श्री प्रवीण टिलेकर और उपाध्यक्ष पद पर श्री दीपक (बंटीशेठ) हिंगणे का सर्वसम्मति से चयन पंडित नेहरु भाजीपाला व्यापारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री बालासाहेब भिसे, कार्याध्यक्ष श्री शैलेश नवले और उपाध्यक्ष श्री प्रीतम बडदे की उपस्थिति में किया गया है।

Pandit-Neharu-Samiti-300x128 पंडित नेहरु भाजीपाला व्यापारी संघ नवरात्रोत्सव की कार्यकारिणी घोषित
निम्नलिखित कार्यकारी सदस्यों का चयन इस वर्ष की कार्यकारिणी के लिए घोषित किया गया है- (वर्ष 2025 कार्यकारिणी-अध्यक्ष) सर्वश्री प्रवीण टिलेकर, कार्याध्यक्ष जगन आबनावे, उपाध्यक्ष दीपक (बंटीशेठ) हिंगणे, दयानंद राऊत, माऊली हिंगणे, अनिल अग्रवाल, अमोल दलवी, कोषाध्यक्ष राजू डांगमाली, खंडु गंगणे, राकेश शहा, सचिव आण्णा पानकर, सह सचिव गणेश भुजबल, झांकी व्यवस्था सुशीलकुमार भिसे। यह दायित्व इस विश्वास के साथ दिया गया कि कार्यकारिणी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कुशलतापूर्वक कार्य करेगी।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *