पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल- मथुरा खंड पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रद्द की गई गाड़ी संख्या 12779 /12780 वास्को- हजरत निजामुद्दीन- वास्को गोवा एक्सप्रेस की सेवा को बहाल किया गया है।

गाड़ी संख्या 12779 वास्को- हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस वास्को से दिनांक 20 जनवरी 2024 से दिनांक 03 फरवरी 2024 तक चलने गाडी की सेवा को बहाल किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12780 – हजरत निजामुद्दीन- वास्को गोवा एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 22 जनवरी 2024 से दिनांक 05 फरवरी 2024 तक बहाल किया गया है।

गाड़ियों की समय सारिणी की जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्री कृपया नोट करें।

यह प्रेस विज्ञप्ति मध्य रेलवे, पुणे मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *