30/07/2025

पहलगाम घटना : राज्य आपातकालीन कार्य केंद्र में दो अधिकारियों की नियुक्ति

Hadapsar Express Logo

पहलगाम घटना : राज्य आपातकालीन कार्य केंद्र में दो अधिकारियों की नियुक्ति

मुंबई, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ मेंमहाराष्ट्र के प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए मंत्रालय नियंत्रण कक्ष स्थित राज्य आपातकालीन कार्य केंद्र में दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैयह जानकारी आपदा प्रबंधन संचालक सतीशकुमार खडके ने दी।

राज्य आपातकालीन कार्य केंद्र के प्रबंधक विशेषकर सूर्यवंशी और कक्ष अधिकारी नितीन मसळे की नियुक्ति मंत्रालय नियंत्रण कक्ष में की गई है। इस घटना की पृष्ठभूमि मेंनागरिकों या उनके परिजनों से अनुरोध किया गया है कि वे सहायता के लिए निम्नलिखित दूरभाष क्रमांकों पर संपर्क करें:

दूरध्वनी क्रमांक : 022-22027990 / 22794229

मोबाइल (वॉट्सॲप सहित) क्रमांक : 9321587143

आपातकालीन संपर्क (टोल फ्री) क्रमांक : 1070

यह अपील श्री खडके द्वारा की गई है।

 

फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवा

पहलगाम में हुई हालिया घटना के मद्देनज़र वहां फंसे हुए यात्रियों की सुविधा हेतुपरिवहन संबंधी समस्याओं का समाधान करने तथा अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष रेल सेवा प्रारंभ की गई है।

इस विशेष रेल का टिकट कटराउधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगा।

रेलवे नंबर : 04612

प्रस्थान स्टेशन : श्री माता वैष्णो देवी कटरा

प्रस्थान समय :

कटरा – रात 9:20 बजे

उधमपुर – रात 9:48 बजे

जम्मू – रात 11:00 बजे

यह विशेष ट्रेन अतिरिक्त यात्री भार को कम करने में और नई दिल्ली की ओर सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। रामबन में राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है। कश्मीर और जम्मू में फंसे यात्री इस विशेष रेल सेवा से यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

प्रशासन सभी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से सहयोग करने तथा आवश्यक मार्गदर्शक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *